Lakshya Sen: इंडिया ओपन से पहले लक्ष्य सेन ने भरी हुंकार, बोले- मेरे अंदर जीतने का जुनून अभी भी कायम

Indian Badminton Player Lakshya Sen Statement: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक बार फिर बैडमिंटन कोर्ट पर उतरने को तैयार है। नई दिल्ली में 14 जनवरी से शुरू होने वाले इंडिया ओपन मुकाबले में दम दिखाने उतरेंगे। इस मुकाबले से पहले उन्होंने ओलंपिक मेडल से चूकने पर खुलकर बातें की।

लक्ष्य सेन। (साभार: Lakshya Sen X)

Indian Badminton Player Lakshya Sen Statement: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पहली बार ओलंपिक पदक से चूकने के दर्द पर बात की। उन्होंने माना कि 2024 उनके लिए मुश्किल साल रहा, लेकिन कहा कि उनके अंदर जीतने का जुनून अभी भी कायम है और वह अगले ओलंपिक में मजबूत वापसी करना चाहते हैं।

2024 के पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य इतिहास रचते हुए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। इस दौरान उन्होंने ग्रुप स्टेज में जोनाथन क्रिस्टी और राउंड ऑफ 16 में अपने साथी खिलाड़ी एच.एस. प्रणय जैसे बड़े खिलाड़ियों को हराया।

हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन विक्टर एक्सलसन ने हरा दिया, जो बाद में गोल्ड मेडल जीते। इसके बाद कांस्य पदक के मुकाबले में लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से वह पुरुष एकल में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने से चूक गए।

End Of Feed