Special Olympics: भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, मेडलों का आंकड़ा 150 के पार

Special Olympics: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में खेले गए स्पेशल ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट में भारत ने 150 से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं। इसमें गोल्ड मेडल की संख्या सबसे ज्यादा है।

स्पेशल ओलंपिक के दौरान जंप करता खिलाड़ी। (फोटो- स्पेशल ओलंपिक के ट्विटर से)

Special Olympics: भारत के खिलाड़ियों का स्पेशल ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन रहा। अलग-अलग इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर भारत ने स्पेशल ओलंपिक में मेडलों का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है। भारत ने टूर्नामेंट में कुल 157 मेडल पर कब्जा जमाया। इसमें 66 गोल्ड मेडल शामिल है, जबकि 50 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस टूर्नामेंट में भारत का 255 दल गया है। इसमें 176 एथलीट हैं, जबकि 22 जोरीदार और 57 कोच गए हैं। इसके साथ ही स्पेशल ओलंपिक कार्यक्रम के लिए 25 अधिकारी भी गए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आर्यन-दीपन का गोल्ड पर कब्जा

संबंधित खबरें
End Of Feed