पीवी सिंधु के नेतृत्व में भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास

Badminton Asia Team Championships 2024: भारतीय बैडमिंटन टीम ने पीवी सिंधु के नेतृत्व में थाइलैंड को हराकर पहली बार एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में उसने विरोधी टीम को 3-2 से पटखनी दी।

भारतीय बैडमिंटन टीम बनी चैंपियन (साभार-BAI)

Badminton Asia Team Championships 2024: युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता थाईलैंड को हराया।

संबंधित खबरें

भारतीय महिलाओं का टीम चैंपियनशिप में यह पहला बड़ा खिताब है जिससे उसका चीन के चेंगदू में 28 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले उबेर कप के लिए मनोबल बढ़ेगा। अनमोल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि हमने स्वर्ण पदक जीता क्योंकि यह पहली बार है जब भारत बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रहा है। ’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ी चीज है क्योंकि यहां इतिहास रचा गया है। कल (सेमीफाइनल जीत के बाद) भारत में सब ‘क्रेजी’ हो गये थे क्योंकि जापान और चीन जैसे ‘पावरहाउस’ को हराना इतनी बड़ी बात है। आज भारत में और टीम में भी धूम से जश्न मनेगा। ’’ अनमोल ने कहा, ‘‘मैं अपना शत प्रतिशत देना चाहती थी क्योंकि मुझ पर कोई भी दबाव नहीं था। हमें पांचवां मैच जीतने का भरोसा था। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed