FIFA U-17 WWC: दूसरे मैच में मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

India Women vs Morocco Women, FIFA U-17 Women's World Cup: भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को सम्मान बचाने उतरेगी। इससे पहले भारत को अपने पहले मैच में आठ गोल से हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम (Indian football team)

पहले मैच में आठ गोल से मिली हार से मेजबान भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा है लेकिन मोरक्को के खिलाफ शुक्रवार को फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिये बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में होगी ।

भारत को मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका ने 8 . 0 से हराया । थॉमस डेनेरबी की टीम इस नतीजे को भुलाकर ग्रुप ए में मोरक्को के खिलाफ अंक जुटाना चाहेगी । भारत के लिये यह आसान नहीं होगा क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है । क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में मोरक्को ने घाना को पेनल्टी शूटआउट में हराया था ।

दूसरी ओर भारत को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिला है। डेनेरबी ने कहा ,‘‘ मोरक्को के खिलाफ हमारे पास मौका है । अगर सही खेल सके तो गोल हो पायेगा और हमें अंक मिल जायेंगे । हमारे पास जुझारूपन दिखाने के अलावा कोई चारा नहीं है ।’’

End Of Feed