Paris Olympics में दिखी भारत की महिला शक्ति, मनु भाकर की सफलता पर राहुल द्रविड़ ने दिया खास बयान

Rahul Dravid praises Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिलाओं ने जमकर अपना जलवा बिखे्रा है। महिला खिलाड़ियों में पहली स्टार बनकर उभरीं निशानेबाज मनु भाकर जिन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। मनु की सफलता पर भारतीय क्रिकेट दिग्गज राहुल द्रविड़ भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं सके।

Rahul Dravid praises Manu Bhaker

राहुल द्रविड़ ने मनु भाकर की तारीफ की (AP)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • ओलंपिक में भारतीय महिलाओं का दिखा दम
  • मनु भाकर की सफलता पर बोले राहुल द्रविड़

तीन बरस पहले तोक्यो ओलंपिक में पिस्टल खराब होने से रोते हुए लौटी मनु ने भगवद गीता के सार को आत्मसात किया और गुरू जसपाल राणा के मार्गदर्शन में पेरिस में इतिहास रच डाला । उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद भारत को ओलंपिक में कांसा दिलाया। अपेक्षाओं और दबाव का सामना करने में माहिर महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मनु भाकर को पहले ओलंपिक की कड़वी यादों को भुलाकर यहां ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

द्रविड़ ने यहां इंडिया हाउस में एक परिचर्चा में कहा, "मनु की कहानी अद्भुत है। तोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद यहां आकर कांस्य पदक जीतना असाधारण उपलब्धि है।" भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने कहा, "ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा । इस तरह की उपलब्धियां बरसों के बलिदान, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है । एक खिलाड़ी के लिये यह आसान नहीं होता।"

वहीं, राइफल निशानेबाजों रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने भी क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई। इनके अलावा भी पेरिस ओलंपिक में कई महिलाओं ने अपना दम दिखाया, आइए जानते हैं उनके बारे में..

सिंधू की जीत के साथ शुरूआत

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की। लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी। एच एस प्रणय ने पुरुष एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप के मैच में जर्मनी के फैबियन रोथ खिलाफ सीधे गेमों में जीत से की। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज प्रणय ने 45 मिनट तक चले इस मैच को 12-18, 21-12 से अपने नाम किया।

टेबल टेनिस में मनिका और श्रीजा का जलवा

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 41 मिनट में ब्रिटेन की अन्ना हर्से को 11-8 12-10 11-9 9-11 11-5 से मात दी। अब मनिका का सामना 31 जुलाई को राउंड 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे से होगा । इससे पहले श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टीना कल्बर्ग पर 4-0 की शानदार जीत के साथ राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया। डब्ल्यूटीटी कंटेंडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली श्रीजा ने स्वीडन की खिलाड़ी को 30 मिनट में 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से पराजित किया।

निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल में

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोएट्जर पर जीत के साथ महिलाओं के 50 किग्रा मुक्केबाजी के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस 28 साल की गैरवरीय मुक्केबाज ने यहां ‘नॉर्थ पेरिस एरेना’ अंतिम 32 दौर के मुकाबले में जर्मनी की मुक्केबाजी के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। निकहत के सामने गुरुवार को खेले जाने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों और मौजूदा फ्लाईवेट विश्व चैंपियन चीन की वू यू की चुनौती होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited