होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय महिला टीम ने नेपाल को फाइनल में मात देकर पहला खो-खो विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने पड़ोसी नेपाल को 78-40 के अंतर से हराया।

Indian Women Kho Kho TeamIndian Women Kho Kho TeamIndian Women Kho Kho Team

विश्व चैंपियन भारतीय महिला खोखो टीम

नई दिल्ली: मेजबान भारतीय महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया। पड़ोसी नेपाल को खिताबी मुकाबले में 78-40 के अंतर से मात देकर भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक अपना दबदबा बनाये रखा।

भारत ने पूरे मैच में बनाए रखी पकड़

नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया। कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली। नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया। मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गयी।

तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने पक्की कर ली थी जीत

भारतीय टीम तीसरे टर्न में अटैक करते हुए मैच पर पूरी तरह से हावी हो गयी। टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को लगभग पक्का कर लिया। चैत्रा ने चौथे टर्न में भी ड्रीम रन से पांच अंक जुटा कर नेपाल के खिलाड़ियों को परेशान किया। नेपाल की टीम इस टर्न में 16 अंक ही जुटा सकी। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था।

End Of Feed