Asian Games: भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में लगाया सिल्वर मेडल पर निशाना
Asian Games 2023: एशियन गेम्स का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में रविवार को भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। क्रिकेट में मेडल तय करने के साथ भारतीय महिला निशानेबाज खिलाड़ियों ने मेडल पर कब्जा जमाया।
एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ी। (फोटो- Amit Shah Twitter)
Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में खाता खोलते हुए रविवार को महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। अनुभवी मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया। चीन ने 1896 . 6 अंक के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता।
भारत दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत पदक की भी दौड़ में है चूंकि मेहुली और रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल आज ही होना है। क्वालीफिकेशन दौर में 19 वर्ष की रमिता ने 631 . 9 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मेहुली 630 . 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।
चीन की तीनों निशानेबाज हान जिआयु , हुआंग युटिंग ओर वांग झिलिन फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की ली युंसिओ, मंगोलिनया की जी नंदिनजाया और चीनी ताइपै की चेन चि ने भी फाइनल में प्रवेश किया।
रमिता ने क्वालीफिकेशन दौर में छह सीरिज में 104.3, 106.7, 105.2, 104.3, 105.4 और 106 स्कोर किया । वह चीन की हान जियान के बाद दूसरे स्थान पर रही। जियान ने 634 . 1 स्कोर करके एशियाई खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया।
मेहुली ने क्वालीफिकेशन में 630 . 8 अंक बनाये। उन्होंने 104.6, 105.7, 104.6, 105.1, 104.9 और 105.9 स्कोर किया। आशी चौकसी फाइनल में जगह नहीं बना सकी और 623 . 3 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रही। भारतीय तिकड़ी का कुल स्कोर 1886 . 0 रहा जिससे उसे रजत पदक मिला।
अर्जुन और अरविंद ने नौकायन लाइटवेट डबल स्कल में जीता मेडल
भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने एशियाई खेलों में रविवार को नौकायन की पुरूष लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी 6 : 28 . 18 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। चीन के जुंजी फान और मान सुन ने 6 : 23 . 16 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उजबेकिस्तान के शखजोद नुरमातोव और सोबिरजोन सफरोलियेव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND VS SA 2nd T20, लाइव मैच स्कोर: वरुण चक्रवर्ती की गुगली में फंसे ट्रिस्टन स्टब्स, द. अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC ने पीसीबी को दी जानकारी
IND vs AUS: रोहित की गैरमौजूदगी में क्या बुमराह को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरी टी20 आज, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस किया ये फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited