Asian Games के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने कसी कमर, इस टीम के खिलाफ उतरकर परखेगी तैयारी

Asian Games 2023, Indian womens Hockey: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आगाज होने वाला है। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम अपनी तैयारी को परखने जर्मनी दौरे पर जाएगी। इस दौरान टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत का सामना चीन से होग और फिर जर्मनी टीम से भिड़ने उतरेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी। (फोटो- हॉकी इंडिया के ट्विटर से)

Asian Games 2023, Indian womens Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी दौरे पर रविवार को चीन के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश एशियाई खेलों के लिए अपनी खामियों को दूर कर तैयारियों को अमली जामा पहनाने की होगी। भारतीय टीम इस दौरे में तीन मैच खेलेगी। चीन के बाद यह टीम जर्मनी के खिलाफ 18 और 19 जुलाई को क्रमशः विस्बाडेन और रसेलहेम में दो मैच खेलेगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
यह दौरा भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि इससे उन्हें 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों से पहले खुद को आंकने का मौका मिलेगा। गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दौरे के पहले मैच में चीन को परखने का मौका मिलेगा। चीन की टीम एशियाई खेलों में अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed