भारतीय महिला हॉकी टीम दुनिया की नंबर-3 टीम के सामने अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी
Indian womens team vs Australian senior team:भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम और ए टीम से सामना होगी। टीम के खिलाड़ी हर लिह शाम में दुधिया रोशनी में अभ्यास कर रहे हैं, ताकि टीम एडिलेड में मैदान और हालात से वाकिफ हो सके।

सविता पूनिया। (फोटो- सविता पूनिया के ट्विटर से)
भारतीय समय अनुसार इतने बजे होंगे मैच
भारतीय टीम पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ 18, 20 और 21 मई को खेलेंगे। टीम इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का सामना करेगी। अनुभवी गोलकीपर सविता की अगुवाई में आठवीं रैंकिंग की टीम इस दौर पर खुद को आंकने का कोशिश करेगी। टीम को इस दौरे से पता चलेगा कि इस साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। एशियाई खेलों से टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका होगा।
स्थानीय परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए भारतीय टीम चार दिन पहले ही एडिलेड पहुंच गई थी। सविता ने कहा, ‘हम रोजाना शाम में दुधिया रोशनी में भी अभ्यास कर रहे हैं, ताकि टीम एडिलेड में मैदान और हालात से वाकिफ हो सके क्योंकि हमारे मैच शाम को होने वाले हैं।’
भारतीय महिला टीम ने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट टीम को 1-0 से शिकस्त दी थी। दोनों टीमें इसके बाद 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी। बर्मिंघम खेलों का यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक खींचा था, जिसम ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
भारतीय टीम की मुख्य को यानेक शॉपमैन ने कहा, ‘खिलाड़ी उत्साहित हैं और ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। यहां का मौसम काफी अच्छा है। हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमने पिछले कुछ सप्ताह में जो मेहनत की है उसका आकलन करने के लिए तैयार है।’
भारतीय समय अनुसार इतने बजे होंगे मैच
18 मई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 14:15 बजे से
20 मई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 14:15 बजे से
21 मई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 13:55 बजे से
25 मई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, दोपहर 14:15 बजे से
27 मई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, दोपहर 14:15 बजे से
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली मैच में बारिश का साया? देखें मौसम का हर अपडेट

'हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे'... CSK के कोच का पूरा बयान पढ़िए, हैरान रह जाएंगे फैंस

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited