भारतीय महिला हॉकी टीम दुनिया की नंबर-3 टीम के सामने अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी

Indian womens team vs Australian senior team:भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम और ए टीम से सामना होगी। टीम के खिलाड़ी हर लिह शाम में दुधिया रोशनी में अभ्यास कर रहे हैं, ताकि टीम एडिलेड में मैदान और हालात से वाकिफ हो सके।

सविता पूनिया। (फोटो- सविता पूनिया के ट्विटर से)

भारतीय समय अनुसार इतने बजे होंगे मैच Indian Womens Team vs Australian Senior Team: भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांच मैचों के दौरे पर दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई खेलों की अपनी तैयारियों की शुरुआत करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ 18, 20 और 21 मई को खेलेंगे। टीम इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का सामना करेगी। अनुभवी गोलकीपर सविता की अगुवाई में आठवीं रैंकिंग की टीम इस दौर पर खुद को आंकने का कोशिश करेगी। टीम को इस दौरे से पता चलेगा कि इस साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। एशियाई खेलों से टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका होगा।

संबंधित खबरें

स्थानीय परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए भारतीय टीम चार दिन पहले ही एडिलेड पहुंच गई थी। सविता ने कहा, ‘हम रोजाना शाम में दुधिया रोशनी में भी अभ्यास कर रहे हैं, ताकि टीम एडिलेड में मैदान और हालात से वाकिफ हो सके क्योंकि हमारे मैच शाम को होने वाले हैं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed