Indonesia Open Final: टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा उन्हें हराना बड़ी उपलब्धि... चैम्पियन बनने के बाद सात्विक ऐसा क्यों बोले?
Indonesia Open Final: इंडोनेशिया ओपन के खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी को लगातार गेम में हारकर खिताबर पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद सात्विक ने कहा कि टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा उन्हें हराना बड़ा उपलब्धि है।
सात्विक और चिराग। (फोटो- बीएआई)
उनके सामने अगली बार नई शुरुआत करेंगे
चैम्पियन बनने के बाद सात्विकसाईराइज रेंकिरेड्डी ने बड़ा बयान दिया। सात्विक ने कहा कि टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा उन्हें हराना बड़ी उपलब्धि है। अगली बार जब हम उनके खिलाफ खेलेंगे तो नई शुरुआत करेंगे। इसके बाद चिराग ने अपने जोड़ीदार की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टूर्नामेंट जीतने से ज्यादा खुशी आरोन और सोह की जोड़ी को हराने की है। हम काफी समय से उन्हें हराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन करीब आकर फिसल जा रहे थे। इस बार हमने खुद का समर्थन किया। आगे उन्होंने कहा कि इस बार हम अपनी योजनाओं पर बने रहे और उसका फायदा भी मिला। जैसा कि सात्विक ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, हमें और बड़े मुकाबले जीतने हैं। उन्होंने स्टेडियम में कोच पुलेला गोपीचंद की मौजूदगी का समर्थन करते हुए कहा कि वह यहां सिर्फ उनके फाइनल मुकाबले के लिए नहीं थे, बल्कि भारतीय टीम के लिए यहां थे। सात्विक ने कहा कि गोपीचंद की मौजूदगी से उनके खेल पर काफी असर पड़ा।
सात्विक-चिराग को नहीं मिली थी जीत
भारतीय जोड़ी सात्विक और चिराग को मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी से सामने कभी जीत नहीं मिली थी। दोनों जोड़ियां 9वीं बार आमने-सामने हुई थी। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरी सीड आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी को लगातार गेम में हराया। सात्विक और चिराग की जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ लगातार 8 हार के बाद पहली जीत मिली है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited