विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने पर पहली बार IOC प्रमुख थॉमस बाक ने दी प्रतिक्रिया, जवाब ने बढ़ाई उम्मीद

Vinesh Phogat Apeal: विनेश फोगाट की अपील पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने प्रतिक्रिया दी है। बाक से जब पूछा गया कि क्या एक कैटेगेरी में दो सिल्वर मेडल दिया जा सकता है तो इस पर उन्होंने न में जवाब दिया।

विनेश फोगाट (साभार-X)

Vinesh Phogat Apeal: विनेश फोगाट ने अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की है। उनकी इस अपील पर CAS सहमत भी हो गया है और कहा है कि खेलों के समापन से पहले इस पर निर्णय दे दिया जाएगा। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

बाक से जब पूछा गया कि क्या एक कैटेगेरी में दो सिल्वर मेडल दिया जा सकता है तो इसके जवाब में थॉमस बाक ने कहा 'अगर आप आम तौर पर एक वर्ग में दो रजत पदक होने के बारे में पूछ रहे हैं तो मेरा जवाब नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय महासंघ के नियम हैं जिनका पालन करना होता है और अंतर्राष्ट्रीय महासंघ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यह निर्णय ले रहा था... इसे देखते हुए फेडरेशन या हर कोई, जिसे ऐसा निर्णय लेना है, तो आप कब और कहां कटौती करेंगे?

क्या आप कहते हैं कि 100 ग्राम की छूट दे दी जाए और 102 ग्राम वालों को बाहर कर दिया जाए?... अब यह CAS के अधीन है, हम अंत में सीएएस के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन फिर से, अंतर्राष्ट्रीय महासंघ को अपने नियमों को लागू करना होगा और उनकी व्याख्या करनी होगी।''

End Of Feed