IOC ने रद्द की IBA की मान्यता, पेरिस ओलंपिक में पड़ेगा बॉक्सिंग पर ये असर

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरुवार को अपनी विशेष बैठक में आईबीए की मान्यता रद्द करने पर मतदान के बाद मुहर लगा दी। निलंबन के बावजूद बॉक्सिंग के ओलंपिक खेलों का हिस्सा बने रहने की बात भी कही है।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक( साभार IOC Media)

जिनेवा: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सलाह और दिशानिर्देशों की अनदेखी के कारण वर्षों से चले आ रहे विवाद के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) को ओलंपिक परिवार से बाहर कर दिया। मुक्केबाजी हालांकि 2024 पेरिस खेलों में ओलंपिक खेल के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखेगी।
संबंधित खबरें

मतदान के बाद रद्द हुई मान्यता

संबंधित खबरें
आईओसी ने विशेष रूप से बुलाई गई बैठक में आईबीए की मान्यता रद्द करने के लिए मतदान किया। यह परिणाम तय था क्योंकि दो सप्ताह पहले आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की अध्यक्षता वाले कार्यकारी बोर्ड ने इसकी सिफारिश की थी। मतदान में प्रस्ताव के पक्ष में 69 जबकि विरोध में एक वोट पड़ा। वोटिंग से 10 सदस्य अनुपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
End Of Feed