बृजभूषण शरण सिंह पर लगे शारीरिक शोषण के आरोपों की जांच के लिए आईओए ने किया समिति का गठन
महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए शारीरिक शोषण के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने सात सदस्यीय समिति की गठन कर दिया है।
नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे भारतीय पहलवान(साभार Vinesh Phogat)
नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए महिला पहलवानों के साथ शारीरिक शोषण के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने सात सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। जांच समिति में एमसी मेरीकॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो वकीलों को जगह दी गई है।
जंतर-मंतर पर तीन दिन से धरने पर बैठे हैं पहलवानतीन दिन से भारत के जाने माने पहलवानों ने कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया सहित पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। ये सभी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पर मनमानी करने और मनमाने तरीके से कुश्ती फेडरेशन को चलाने का आरोप लगा रहे हैं।
महिला पहलवानों ने लगाए हैं शारीरिक शोषण के आरोपअध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों ने शारीरिक और मानसिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की वजह से विरोधी दल भी पहलवानों के साथ आ गए हैं और अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को डब्लूएफआई के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का एक दल खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करके अपना पक्ष रख चुका है। लेकिन मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पहलवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने की गुहार लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited