पीटी ऊषा ने लगाई सुरक्षा की गुहार, मीडिया के सामने रोते हुए सरकार से की कार्रवाई की मांग की

भारतीय ओलिंपिक संघ की प्रेसिडेंट और दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा ने केरल सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए आरोप लगाया कि उनकी अकादमी पर कुछ अनजान लोग घुसपैठ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द इस घटना पर कार्रवाई की जाएगी।

पीटी ऊषा, प्रेसिडेंट भारतीय ओलिंपिक संघ

दिग्गज एथलीट और भारतीय ओलिंपिक संघ(Indian Olympic Association) की प्रेसिडेंट पीटी ऊषा ने मीडिया के सामने रोकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने कहा' कोझिकोड जिले में उनकी अकादमी परिसर में अवैध निर्माण किया जा रहा है और कुछ अनजान लोग अकादमी की संपत्ति में घुसपैठ कर रहे हैं, जिससे सुरक्षा का खतरा है।

संबंधित खबरें

नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा 'उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के लोग कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा के मुद्दों का सामना कर रहे थे। उनके राज्यसभी सांसद बनने के बाद यह और भी तेज हो गया। उन्हें जुलाई 2022 में भाजपा द्वारा उच्च सदन के लिए नामित किया गया था।

संबंधित खबरें

उन्होंने केरल सरकार से इस मुद्दे पर मध्यस्था करने की अपील की और कहा इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की और कैंपस में महिला एथलीट की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात दोहराई।

संबंधित खबरें
End Of Feed