ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर IOA ने पहली बार की IOC से बात
Olympic 2023 Hosting: भारत 2026 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है। ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के होस्ट कमीशन से बातचीट शुरू कर दी है। इससे पहले खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक 2036 की मेजबानी के प्रयास के बारे में बताया गया था
पीटी ऊषा (साभार-X)
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने रविवार को कहा कि वह 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी के संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ‘फ्यूचर होस्ट कमीशन’ (भविष्य मेजबान आयोग) के साथ बातचीत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा की घोषणा की थी। लेकिन यह पहली बार है जब आईओए ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।
खेलों की मेजबानी और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से ही मिलेगी लेकिन आईओए (संबंधित राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में) को ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दिलचस्पी व्यक्त करनी होगी और आईओसी के साथ बातचीत करनी होगी।
आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ सक्रिय बातचीत कर रहा है।’’ उनका बयान किसी अन्य मामले में जारी किया गया था। ऊषा ने आईओए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के मामले पर यह बयान जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited