IOC ने अपनाया कड़ा रुख, सीईओ की नियुक्त और कुश्ती विवाद मामले को लेकर कही यह बात

IOC, IOA, Wrestling Issue: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कड़ा रूख अपना है। बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के सीईओ और महासचिव की नियुक्ति सहित कुश्ती संघ विवाद मामले को जल्द से जल्द निपटाने को कहा।

International Olympic Committee

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति लोगो। (फोटो- आईओसी मीडिया के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

IOC, IOA, Wrestling Issue: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ के सीईओ या महासचिव की नियुक्ति में देरी पर चिंता जताई है। इसके साथ ही देश में कुश्ती महासंघ के मसले को यूडब्ल्यूडब्ल्यू से मिलकर जल्दी सुलझाने का अनुरोध भी किया है। आईओसी ने बुधवार को कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कड़ा बयान जारी किया। इस बैठक में उसे भारत के अलावा अफगानिस्तान, ग्वाटेमाला और सूडान की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों की स्थिति से अवगत कराया गया।

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से मैदान पर करेंगे वापसी

आईओसी ने बयान में कहा, ‘भारत की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को कई बार नये सीईओ या महासचिव की नियुक्ति के लिये कहा गया ताकि स्थिति सामान्य हो । लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। आईओसी हालात पर नजर रखे हुए है।’ आईओसी ने आईओए से अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर देश के खेल महासंघों को प्रभावित करने वाले मसलों से निपटने के लिये कहा है। पिछले दो महीने में भारतीय कुश्ती चर्चा में रही है जब ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईओसी ने कहा,‘भारत की एनओसी से अनुरोध है कि अंतरराष्ट्रीय महासंघों से मिलकर देश के खेल महासंघों को प्रभावित करने वाले मसलों का अंतरराष्ट्रीय महासंघों के नियमों और निर्देशों के अनुरूप हल निकाले। खासकर भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े मसले का।’ आईओसी ने इस साल मार्च में कहा था कि आईओए को बिना किसी विलंब के सीईओ की नियुक्ति करनी होगी। इसके साथ ही आईओसी 2023 सत्र मुंबई में कराने का भी ऐलान किया था।

TNPL: केकेआर के इस गेंदबाज का घरेलू लीग में भी दबदबा, बल्लेबाज गेंद को नहीं पढ़ पा रहे

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति द्वारा बनाये गए नये संविधान के अनुसार आईओए को पी टी उषा की अगुवाई में नये पदाधिकारियों के पद संभालने के एक महीने के भीतर सीईओ की नियुक्ति करनी थी जो महासचिव का काम करेगा। आईओए की नयी परिषद ने दिसंबर में कार्यभार संभाल लिया लेकिन सात महीने में सीईओ की नियुक्ति नहीं की गई। आईओए महासचिव कल्याण चौबे सीईओ का काम कर रहे हैं । सीईओ आईओए की कार्यकारी परिषद का सदस्य होगा, जिसे मताधिकार नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited