TATA IPL 2023: आखिरकार विराट कोहली को क्यों संभालनी पड़ी फिर से इस टीम की कमान

TATA IPL 2023, RCB captain Virat Kohli: आईपीएल के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी।

विराट कोहली। (फोटो - IPL/BCCI)

TATA IPL 2023, RCB captain Virat Kohli: आईपीएल में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तानी करने हुए नजर आए। गुरुवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ बेंगलारे की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी। कोहली आईपीएल में करीब 18 महीने बाद कप्तानी करते हुए नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। लेकिन वे पंजाब के खिलाफ भी टीम में शामिल हैं। हालाकि, वे कप्तानी नहीं करेंगे। इसके चलते फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।

556 दिन बाद फिर कोहली ने संभाली कप्तानी

भारतीय टीम और आईपीएल में कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली ने 556 दिन बाद एक बार फिर कप्तानी संभाल ली है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मोहाली में गुरुवार को पंजाब किंग्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी। इससे पहले कोहली ने 21 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अंतिम बार कप्तानी की थी। हालांकि वे इसके बाद भी टीम के सदस्य हैं।

कोहली की कप्तानी में सर्वाधिक मैच खेलने उतरी आरसीबी

आईपीएल में ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच खेलने मैदान पर उतरी। कोहली की कप्तानी में बेंगलोर की टीम कुल 140 मैचों खेलने उतरी। इसमें 66 मैचों में जीत मिली, जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 4 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। वे टीम के छठे कप्तान थे। उनके कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली।

End Of Feed