ISL Final Date: आईएसएल फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान
ISL Final Schedule: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा, फैंस के बीच इसको लेकर कई सवाल थे। अब आखिरकार इंडियन सुपर लीग के आयोजकों ने ऐलान कर दिया है कि इस सत्र का खिताबी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि मैच कहां होगा इसका ऐलान नहीं किया गया है।
आईएसएल फाइनल की तारीख का ऐलान (ISL)
ISL Final Date: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस सत्र का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा। चौथे और पांचवें स्थान तथा तीसरे और छठे स्थान की टीमों के बीच एक मुकाबले के दो प्ले ऑफ मैच क्रमश: तीन और चार मार्च को खेले जायेंगे। तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज टीमें मैचों की मेजबानी करेंगी।
चार ‘होम एंड अवे’ (घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर मैच) सेमीफाइनल मुकाबले सात, नौ, 12 और 13 मार्च को खेले जायेंगे। नये प्रारूप के अंर्तगत लीग चरण के अंत में दो शीर्ष टीमें स्वत: ही सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लेंगी। तीसरे और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक मैच का प्लेऑफ होगा जिससे सेमीफाइनल की अन्य दो टीमें तय होंगी।
फाइनल के स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी। मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी ने पहले ही अगले दौर के लिये क्वालीफाइ कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited