नेशंस लीग फुटबॉल मैच से पहले इजराइल के राष्ट्रगान पर इटली के फैंस ने दिखाई पीठ

Nations League Football: हंगरी में खेले गए नेशंस लीग फुटबॉल मैच से पहले जब इजराइल का राष्ट्रगान बज रहा था तब इटली के काले कपड़े पहने हुए लगभग 50 प्रशंसकों ने इसके विरोध में अपनी पीठ दिखाई।

Italian fans show backs while Israel National Anthem played

इटली के फैंस ने खड़ा किया विवाद (X)

मुख्य बातें
  • नेशंस लीग फुटबॉल मैच
  • इजराइल के राष्ट्रगान के दौरान हुआ विवाद
  • इटली के फैंस ने दिखाई अपनी पीठ

तटस्थ स्थल हंगरी में खेले गए नेशंस लीग फुटबॉल मैच से पहले जब इजराइल का राष्ट्रगान बज रहा था तब इटली के काले कपड़े पहने हुए लगभग 50 प्रशंसकों ने इसके विरोध में अपनी पीठ दिखाई।

इटली के इन प्रशंसकों ने सोमवार को खेले गए इस मैच में अपने देश का ध्वज भी हाथ में ले रखा था जिस पर ‘लिबर्टा’ (स्वतंत्रता) लिखा हुआ था।

हमास के साथ युद्ध के कारण इज़राइल अपने घरेलू मैच हंगरी में खेल रहा है। इटली ने इस मैच में 3-0 से जीत दर्ज की।

हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन के इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इटली को 14 अक्टूबर को उडीन में इज़राइल की मेजबानी करनी है। इसी दिन इस शहर में फलस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited