Jake Paul vs Mike Tyson: जेक पॉल ने माइक टायसन को एकतरफा मुकाबले में हराया

Jake Paul vs Mike Tyson: जेक पॉल ने दिग्गज माइक टायसन के खिलाफ मुकाबला आसानी से जीत लिया। लेकिन बाउट के अंतिम क्षणों में उन्होंने टायसन के फैंस का दिल जीत लिया जब वह उनके सामने झुक गए। पॉल ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया।

sports news, sports news hindi, khel samachar (93)

माइक टायसन और जेक पॉल (साभार-X)

Jake Paul vs Mike Tyson: टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में खेले गए ब्लॉकबस्टर मुकाबले में जेक पॉल ने माइक टायसन को हरा दिया। बाउट के आखिरी कुछ मिनटों में पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को सम्मान देते हुए उनके सामने झुक गए। इस बहुचर्चित मुकाबले में पॉल अनुभवी टायसन पर हावी रहे और उन्होंने 78-74 की स्कोर लाइन से जीत हासिल की। यह बिल्कुल एकतरफा मुकाबला था, लेकिन प्रशंसकों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं था।

58 वर्षीय टायसन मुकाबले में सबसे कमजोर खिलाड़ी थे और पॉल ने उन्हें उलटफेर करने का कोई मौका नहीं दिया। मैच के अधिकांश समय तक पॉल, टायसन पर हावी रहे। जैसे ही मैच अंतिम क्षणों में पहुंचा, उन्होंने माइक टायसन को सम्मानपूर्वक विदाई दी। मैच के बाद दोनों एक दूसरे से गले मिले। पॉल इस मुकाबले में बीस साबित हुए और उनकी ऊर्जा देखने लायक थी जबकि दूसरी तरफ टायसन लगातार संघर्ष करते नजर आए। यह जेक पॉल के करियर की 11वीं और सबसे बड़ी जीत थी।

मैच के बाद जेक पॉल ने कहा '

“इन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मैं उनसे और उनके परिवार औक उनके कोचों से प्यार करता हूं। उनके साथ रिंग में होना सम्मान की बात थी। मैं उन्हें चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहा था साथ ही मुझे यह भी डर था कि वह मुझे चोट न पहुंचाए। मैंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस किया। इस बीच, मैच के दौरान टायसन ने बार-बार अपने दस्तानों को काटा, जिससे प्रशंसक हैरान रह गए। लड़ाई के बाद टायसन ने कहा कि उसे अपने दस्तानों को काटने की आदत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited