Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब
Jannik Sinner Australian Open 2025 Champion: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा बरकरार रखा है।
जानिक सिनर
मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को रविवार को मेलबर्न में खेले गए खिताबी मुकाबले में सीधे सेटों में मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। दो घटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6(4), 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। सिनर तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
लगातार दो खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी
इटली के 23 वर्षीय खिलाड़ी सिनर जिम कूरियर के बाद लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दो बार जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। कुरियर ने साल 1992 और 1993 में खिताबी जीत हासिल की थी। यह साल 2019 में तत्कालीन शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच के द्वारा दूसरी रैंकिंग पर काबिज नडाल को हराने के बाद यह पहला मौका था जब खिताबी मुकाबले में रैंकिंग में शीर्ष दो पर काबिज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने थे। दोनों खिलाड़ी की रैंकिंग में महज एक स्थान का फर्क है लेकिन फाइनल मुकाबले के दूसरे सेट के अलावा ज्वेरेव, सिनर को कभी भी टक्कर देते नहीं दिखे।
मैच में दिखा सिनर का दबदबा
इस मैच में सिनर के दबदबे का अंदाज इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने ज्वेरेव के 25 विनर्स के मुकाबले 32 विनर्स लगाये। जर्मनी के खिलाड़ी ने 45 सहज गलतियां की जबकि सिनर ने इस आंकड़े को 27 तक सीमित रखा। मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा,'इस समय तुम (सिनर) बड़े अंतर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो। मुझे उम्मीद थी कि मैं तुम्हें कड़ी टक्कर दूंगा लेकिन तुम ने कमाल का खेल दिखाया।' सिनर की यह लगातार 21वीं जीत है। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में वह तीसरी बार चैम्पियन बने हैं। पिछले साल से अब तक उनके जीत हार का रिकॉर्ड 80-6 है और इस दौरान उन्होंने कुल नौ टूर्नामेंट जीते हैं।
पहले ग्रैंडस्लैम खिताब का किया सफलता पूर्वक बचाव
सिनर ने चैम्पियन बनने के बाद कहा,'यह शानदार है। इस तरह की सफलता हासिल करना अच्छा है।' पुरुष एकल में ऐसा बहुत कम बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने करियर के अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब का सफलता से बचाव किया है। सिनर से पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 2005 और 2006 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर ऐसा कारनामा किया था।
डोपिंग के आरोपी हैं सिनर, चल रही है सुनवाई
इस दौरान सिनर को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना पिछले साल मार्च में उनके नमूने में दो बार एनाबॉलिक स्टेरॉयड की थोड़ी मात्रा की पुष्टि होने से हुई है। इस बात को हालांकि अमेरिकी ओपन शुरू होते समय सार्वजनिक की गयी थी। उन्होंने तब अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की अपील पर हालांकि इस मामले की अप्रैल में सुनवाई होनी है। सिनर ने इसके लिए अपनी टीम के दो सदस्यों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें बाहर कर दिया।
लगातार तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने वाले आठवें प्लेयर
सिनर ओपन इरा (जो 1968 में शुरू हुआ) में अपने शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल में जीत दर्ज करने वाले आठवें खिलाड़ी हैं जबकि अपने शुरुआती तीनों फाइनल में हार का सामना करने वाले ज्वेरेव सातवें खिलाड़ी है। ज्वेरेव इससे पहले 2020 अमेरिकी ओपन और 2024 फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे है। ज्वेरेव ने कहा,'मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा था लेकिन आज मेरे खेल का स्तर उतना ऊंचा नहीं था।'
सिनर ने टाइब्रेकर में भी नहीं दिया जर्मन प्लेयर को मौका
मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान ज्वेरेव जैसे से माइक के पास पहुंचे दर्शकों में से किसी ने उनकी दो पूर्व महिला मित्रों का जोर से नाम लिया। इन दोनों महिलाओं ने ज्वेरेव पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। ज्वेरेव के पास मैच का दूसरा सेट भुनाने का मौका था जब वह 5-4 की बढ़त लेने के बाद सिनर की सर्विस पर गेम में 30-0 से गेम में आगे चल रहे थे। वह हालांकि ब्रेक और सेट प्वाइंट का मौका बनाने में विफल रहे। सिनर ने स्कोर को 5-5 से बराबर करने के बाद टाई ब्रेकर में जर्मनी के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ प्लेयर
फॉर्म में लौटने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं किंग कोहली, पूर्व बैटिंग कोच की ले रहे हैं मदद [VIDEO]
IND W vs BAN W: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल की सीट तय की पक्की
Punjab vs Karnataka: कर्नाटक के खिलाफ टीम को मिली हार क्या बोले कप्तान शुभमन गिल
IND vs ENG T20 Match: रणनीति का हिस्सा था... इंग्लैंड के खिलाफ जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक ने खोला अपनी सफलता का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited