Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब

Jannik Sinner Australian Open 2025 Champion: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात देकर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा बरकरार रखा है।

जानिक सिनर

मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को रविवार को मेलबर्न में खेले गए खिताबी मुकाबले में सीधे सेटों में मात देकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। दो घटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6(4), 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। सिनर तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

लगातार दो खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी

इटली के 23 वर्षीय खिलाड़ी सिनर जिम कूरियर के बाद लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब लगातार दो बार जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। कुरियर ने साल 1992 और 1993 में खिताबी जीत हासिल की थी। यह साल 2019 में तत्कालीन शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच के द्वारा दूसरी रैंकिंग पर काबिज नडाल को हराने के बाद यह पहला मौका था जब खिताबी मुकाबले में रैंकिंग में शीर्ष दो पर काबिज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने थे। दोनों खिलाड़ी की रैंकिंग में महज एक स्थान का फर्क है लेकिन फाइनल मुकाबले के दूसरे सेट के अलावा ज्वेरेव, सिनर को कभी भी टक्कर देते नहीं दिखे।

मैच में दिखा सिनर का दबदबा

End Of Feed