टूटा सपना, पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम

FIH Qualifier 2024: सविता पूनिया के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने से चूक गई हैं। रांची में खेले गए ब्रोंज मेडल मैच में उसे जापान के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम के पास गोल करने के कई मौके थे जिसे वह भुना नहीं पाई।

भारतीय महिला हॉकी टीम (साभार-Hockey India)

ओलंपिक क्वालीफायर के ब्रोंज मेडल मैच में जापान ने भारतीय महिला टीम को 1-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस प्रकार भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। जापान की ओर से काना उराटा ने पहले क्वार्टर में मिले पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। जापान ने शानदार डिफेंस दिखाते हुए भारतीय टीम के सामने अगले तीन क्वार्टर में एक भी गोल कंसीड नहीं किया और अपनी टीम को पेरिस ओलंपिक में जगह दिला दी। जापान की टीम लगातार छठी बार ओलंपिक में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। भारत को इस मुकाबले में 10 पेनेल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल पाई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लगातार तीसरे ओलंपिक खेलने से चूकी

संबंधित खबरें
End Of Feed