Japan Open: सिंधु और प्रणय की नजरें लय हासिल करने पर, खिताब की रेस में यह जोड़ी सबसे आगे

Japan Open 2023: कोरिया ओपन के बाद अब मंगलवार से जापान ओपन शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और एचएस प्रणय के अलावा कोरिया ओपन के खिताब पर कब्जा जमाने वाले सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की नजर एक और टाइटल पर होगी।

सात्विक और चिराग। (फोटो- BAI Media Twitter)

Japan Open 2023: कोरिया ओपन में खिताब जीतने वाली सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इस साल के अपने स्वप्निल प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी तो वहीं अनुभवी पीवी सिंधू और एचएस प्रणय मंगलवार से शुरू हो रहे जापान ओपन 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपनी पुरानी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने रविवार को कोरिया ओपन के पुरुष युगल फाइनल में फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी पर 17-21 21-13 21-14 की जीत दर्ज की थी। भारतीय जोड़ी की यह लगातार 10वीं जीत थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

यह जोड़ी इस साल स्विस ओपन, एशियन चैंपियनशिप और इंडोनेशिया ओपन जीतकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी जापान ओपन में अपने अभियान का आगाज इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो एवं डेनियल मार्थिन की जोड़ी के खिलाफ करेगी। पेरिस ओलंपिक से एक साल पहले भारतीय बैडमिंटन जगत में सबसे ज्यादा चिंता की बात सिंधू के लचर फॉर्म पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed