Womens National Boxing Championship: जैसमीन और अरूधंती का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल से बस कुछ कदम दूर

Womens National Boxing Championship 2023: कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट जैसमीन और अरुंधती चौधरी का महिला नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने कैटेगरी की क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

फाइट करती हुईं जैसमीन। (फोटो- Boxing Federation of India)

Womens National Boxing Championship 2023: राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन (60 किग्रा) और पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अरूंधती चौधरी (66 किग्रा) ने रविवार को यहां 5-0 के समान स्कोर से जीत हासिल कर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जैसमीन ने राउंउ 16 मुकाबले में मणिपुर की थोंगाम कुंजारानी देवी पर 5-0 की जीत से अंतिम आठ में जगह बनायी जिसमें उनकी भिड़ंत महाराष्ट्र की पूनम कैथवास से होगी। अरूधंती का सामना क्वार्टरफाइनल में पंजाब की कमलप्रीत कौर से होगा। अरूंधती ने राउंड 16 में अमिता को 5-0 से पराजित किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed