जसप्रीत बुमराह ने फिर की गेंदबाजों को कप्तान बनाने की पैरवी, कहा-वो होते हैं...

जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजों को स्मार्ट बताते हुए उन्हें लीडरशिप रोल दिए जाने की एक बार फिर जमकर पैरवी की है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजों को कप्तान बनाए जाने की पैरवी
  • कहा गेंदबाजी है मुश्किल काम, स्मार्ट होते हैं गेंदबाज
  • टेस्ट क्रिकेट को बुमराह ने बताया बेस्ट फॉर्मेट
मुंबई: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगता है कि गेंदबाज स्मार्ट होते हैं और उन्हें बल्ले के पीछे नहीं छिपे रहना चाहिए। बुमराह का मानना है कि गेंदबाज कप्तान की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार होते हैं। बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस से चर्चा के दौरान सभी कपिल देव और इमरान खान की याद दिलाते हुए कहा कि दोनों ही अपनी टीमों के सफल कप्तान साबित हुए।बुमराह ने कहा, गेंदबाज स्मार्ट होते हैं क्योंकि उन्हें बल्लेबाजों को आउट करना होता है।

मुश्किल काम है गेंदबाजी

बुमराह ने आगे कहा, गेंदबाजों को मुश्किल काम करना पड़ता है और वो बल्ले या सपाट विकेट के पीछे नहीं छिपना पड़ता। वो आक्रमण पंक्ति में होते हैं और जब मैच में टीम को हार मिलती है तो ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर ही फोड़ा जाता है। इसलिए ये काम मुश्किल है।

स्मार्ट होते हैं गेंदबाज

बुमराह ने कहा, हम देख रहे हैं कप्तान के रूप में पैट कमिंस अच्छा कर रहे हैं। मैं जब छोटा था तब वसीम अकरम और वकार यूनिस को कप्तानी करता देखता था। कपिल देव ने हमें वर्ल्ड कप जिताया, इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीता। इसलिए गेंदबाज स्मार्ट होते हैं।
End Of Feed