Asian weightlifter Championship: जेरेमी ने स्नैच में जीता सिल्वर मेडल लेकिन क्लीन एवं जर्क में रहे नाकाम

Asian weightlifter Championship Jeremy Lalrinnunga: भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्नैच में सिल्वर मेडल जीता, लेकिन क्लीन एवं जर्क में वह तीनों प्रयासों में नाकाम रहे।

जेरेमी लालरिनुंगा। (फोटो- जेरेमी लालरिनुंगा के ट्विटर से)

Asian weightlifter Championship Jeremy Lalrinnunga: भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने रविवार को यहां एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग के स्नैच में सिल्वर मेडल जीता, लेकिन क्लीन एवं जर्क में वह तीनों प्रयासों में नाकाम रहे जिससे कुल योग में जगह नहीं बना सके। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग ले रहे जेरेमी 12 वेटलिफ्टर के बीच अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपनी स्पर्धा पूरी नहीं कर पाए। उनका यह भार वर्ग हालांकि ओलंपिक का हिस्सा नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जेरेमी ने स्नैच में 141 किग्रा भार उठाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की और सिल्वर मेडल जीता। वह क्लीन एवं जर्क में अपने पहले दो प्रयासों में 165 किग्रा वजन नहीं उठा पाए। युवा ओलंपिक के चैंपियन 20 वर्षीय जेरेमी ने तीसरे प्रयास के लिए वजन बढ़ाकर 168 किग्रा कर दिया लेकिन वह इसे उठाने में भी असफल रहे। यह भार उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दो किलो अधिक था। स्नैच तथा क्लीन एवं जर्क के कुल छह प्रयासों में जेरेमी केवल दो बार ही सफल रहे। जांघ की चोट के कारण पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाने वाले मिजोरम के इस खिलाड़ी ने शुरू में जल्दबाजी दिखाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed