National Games 2022: एल्ड्रिन ने चोटिल श्रीशंकर को पछाड़कर जीता लंबी कूद का स्वर्ण पदक

Jeswin Aldrin, long jump gold in National Games: राष्ट्रमंडल खेलों में लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले श्रीशंकर चोट के कारण 36 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए। जेस्विन एल्ड्रिन ने मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Image Credit: AFI

गांधीनगर: तमिलनाडु के जेसविन एल्ड्रिन ने शनिवार को राष्ट्रीय खेलों में लंबी कूद स्पर्धा में केरल के राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मुरली श्रीशंकर को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया।
संबंधित खबरें
तमिलनाडु की ‘पोल वॉल्टर’ रॉसी मीना पॉलराज हालांकि एथलेटिक्स स्पर्धा की स्टार रहीं। उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4.20 मीटर से स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इस तरह 2014 में बनाये गये वीएस सुरेखा के 4.15 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तमिलनाडु की उनकी दो साथी पविता वेंगाटेश (चार मीटर) और बारानिका इलांगोवान (3.90 मीटर) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
संबंधित खबरें
पुरुषों की लंबी कूद एल्ड्रिन ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 8.26 मीटर की कूद लगायी और विश्व चैम्पियनशिप के 8.25 मीटर के ‘क्वालीफाइंग मार्क’ को पार किया। उन्होंने दो अन्य प्रयासों में भी आठ मीटर से ज्यादा (8.07 मीटर और 8.21 मीटर) की कूद लगायी।
संबंधित खबरें
End Of Feed