Junior Hockey World Cup: स्पेन ने दी भारत को करारी मात, मुश्किल हुई नॉकआउट की राह

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप सी के अहम मुकाबले में स्पेन के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की इस हार के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

IND vs ESP Jounior Hockey World Cup

भारत बनाम स्पेन जूनियर हॉकी विश्व कप 2023( साभार Hockey India)

तस्वीर साभार : भाषा

कुआलालंपुर: भारत को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में गुरुवार को यहां पूल सी मैच में स्पेन के खिलाफ 1-4 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। स्पेन दो जीत से छह अंक जुटाकर पूल में शीर्ष पर चल रहा है। कोरिया बेहतर गोल अंतर के कारण भारत से आगे दूसरे स्थान पर है। दोनों टीम के दो मैच में एक जीत और एक हार से तीन अंक हैं। पूल की चौथी टीम कनाडा ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उसका अंकों का खाता नहीं खुला है। भारत अपना आखिरी पूल मुकाबला शनिवार को कनाडा के खिलाफ खेलेगा।

कोरिया के खिलाफ जीत के साथ की थी शुरुआत

उत्तम सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया के खिलाफ 4-2 की जीत के साथ की थी लेकिन तकनीकी रूप से बेहतर स्पेन की टीम के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। स्पेन की ओर से काब्रे वेरडील पोल (पहले और 41वें मिनट) और राफी आंद्रियास (18वें और 60वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि भारत के लिए एकमात्र गोल रोहित ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

मुश्किल हुई नॉकआउट की राह

भारतीय टीम की स्पेन के खिलाफ हार के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। ऐसे में चौथे पायदान पर चल रहे कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला अहम हो गया है। 9 दिसंबर को ये मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। तभी उसके लिए नॉकआउट दौर के दरवाजे खुलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited