बीमारी से जूझकर महान बनने तकः एक खिलाड़ी का सफर, जो पूरी दुनिया ने उनके साथ देखा और जिया

Lionel Messi career journey: अर्जेंटीना के स्टार कप्तान व दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने आखिरकार फुटबॉल विश्व कप जीतने का सपना पूरा कर लिया है। पेले और मैराडोना के बाद शायद ही किसी खिलाड़ी ने दुनिया पर इस तरह की छाप छोड़ी। एक ऐसा सफर जिसे लोगों ने उनके साथ जिया और जश्न मनाया।

लियोनेल मेस्सी फीफा विश्व कप ट्रॉफी के साथ (AP)

आखिरकार लियोनेल मेस्सी का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना पूरा हुआ । एक ऐसा सपना जो उनके साथ पूरी दुनिया ने देखा और उसके पूरे होने की दुआ की । केरल से लेकर कश्मीर तक भारत भर में और दुनिया के हर कोने में इस फाइनल ने पूरी दुनिया को मेस्सी के रंग में रंग दिया ।

बरसों में बिरला ही कोई खिलाड़ी होता है जिसका इस कदर असर मैदान पर और मैदान के बाहर नजर आता है । मैदान पर असर ऐसा कि पहले कदम पर मिली हार के बाद पूरी टीम का मनोबल यूं बढाना कि फिर आखिरी मोर्चा फतेह करके ही दम ले ।

शायद पेले और डिएगो माराडोना के बाद वह पहले फुटबॉलर हैं जिनका जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोला है । यह ट्रॉफी उनके लिये कितना मायने रखती है, यह इसी बात से साबित हो गया कि गोल्डन बॉल पुरस्कार लेने के लिये जब उनका नाम पुकारा गया तो पहले वह रूके और ट्रॉफी को चूमा।

End Of Feed