Junior Asia Cup Hockey: डिफेंडिंग चैंपियन भारत की धमाकेदार शुरुआत, थाइलैंड को दी करारी मात

जूनियर एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने थाइलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में थाइलैंड की टीम को 11-0 के अंतर से रौंद दिया।

भारत बनाम थाइलैंड

मस्कट: दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश की देखरेख में जूनियर एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने थाइलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने बुधवार को जूनियर पुरुष एशिया कप में पूल ए के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया। पूल ए में भारत और थाईलैंड के अलावा चीनी ताइपे, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। वहीं पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, मेजबान ओमान और चीन शामिल हैं।

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडाल (दूसरे मिनट, 24वें मिनट), अर्शदीप सिंह (आठवें मिनट), गुरजोत सिंह (18वें, 45वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (19वें, 52वें मिनट), दिलराज सिंह (21वें मिनट) और मुकेश टोप्पो (59वें मिनट) ने मैदानी गोल दागे। शारदा नंद तिवारी (10वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागा जबकि रोहित (29वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया। भारत बृहस्पतिवार को जापान से भिड़ेगा।

भारत ने पहले क्वार्टर में दागे तीन गोल

खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरूआत की और पहले ही क्वार्टर में तीन गोल दाग दिये। अरिजीत ने रिवर्स फ्लिक से गोल करने की शुरूआत की और अर्शदीप ने रिबाउंड पर आसानी से बढ़त दोगुनी कर दी। बाद में शारदा नंद ने 10वें मिनट में ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गोल किया। भारत ने थाईलैंड के डिफेंस पर दबदबा जारी रखा और बार बार प्रतिद्वंद्वी टीम के खेमे में सेंध लगाई लेकिन गोलकीपर थाविन फोमजंट ने कुछ बेहतरीन बचाव किये।

End Of Feed