पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप: कनाडा को रौंदकर धमाकेदार अंदाज में क्ववार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

भारत की जूनियर हॉकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में कनाडा को करारी मात देकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप सी में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।

भारतीय जूनियर हॉकी टीम( Hockey India)

कुआलालंपुर: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां कनाडा को 10-1 से करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से भारत पूल सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था। भारत की तरफ से आदित्य अर्जुन लालगे (8वें, 43वें), रोहित (12वें, 55वें), अमनदीप लाकड़ा (23वें, 52वें), विष्णुकांत (42वें), राजिंदर (42वें), कुशवाह सौरभ आनंद (51वें) और उत्तम सिंह (58वें) ने गोल किए जबकि कनाडा की तरफ से एकमात्र गोल जूड निकोलसन (20वें) ने किया।

भारतीय टीम ने शुरुआत से बनाया दबाव

भारत ने पहले क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की और कनाडा के रक्षकों पर दबाव बनाया। लालगे के मैदानी गोल की मदद से भारत ने शुरुआती बढ़त हासिल की। भारतीय स्ट्राइकर ने अच्छा खेल दिखाया तथा कनाडा के रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया।। उसकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और उसने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे रोहित ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

End Of Feed