धर्मबीर की पत्नी ज्योति ने कहा, घर से कहकर गए थे...बेटे के लिए गोल्ड लेकर आऊंगा

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले धर्मबीर की पत्नी ज्योति बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, घर से जाते वक्त वह कहकर गए थे, बेटे के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊंगा। ज्योति ने कहा, उन्होंने अब वो कर दिखाया है।

धरमबीर (X)

मुख्य बातें
  • पेरिस पैरालंपिक 2024
  • धर्मबीर ने जीता गोल्ड तो पत्नी हुईं भावुक
  • पत्नी ज्योति ने बताया कि उन्होंने गोल्ड लाने का वादा किया था

पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले धर्मबीर की पत्नी ज्योति बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, घर से जाते वक्त वह कहकर गए थे, बेटे के लिए गोल्ड मेडल लेकर आऊंगा।

ज्योति ने कहा, ''जो उन्होंने वादा किया, उसे निभाया है। उन्होंने मेडल जीतने के लिए दिन रात मेहनत की है। मैदान से वह रात को 11 बजे लौटते थे। इस दौरान उन्होंने बारिश-धूप की परवाह नहीं की। बस कड़ी मेहनत करते गए। ज्योति ने कहा, ''गेम शुरू होने से दो घंटे पहले मैंने धर्मबीर से बात की थी। मैंने उन्हें हौसला दिया था कि ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है। बस अपना फोकस खेल पर क्रेंदित रखना। मेडल जीतने के बाद मेरी उनसे बात हुई। वह बेहद खुश थे।''

ज्योति ने बताया कि 2 जून 2012 को नहर में तैरने के दौरान उन्हें चोट लगी थी। पानी कम होने की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। ज्योति ने कहा कि यह मेडल धर्मबीर के गुरु को समर्पित है। 7 सितंबर को वह दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए तैयारी हो रही है। उनके लिए मिठाईयां बनवाई जाएंगी, क्योंकि उन्हें खाने में मीठा पसंद है।

End Of Feed