34 साल के करीम बेनजेमा ने जीता बेलोन डि ओर का खिताब, पुतेलास ने लगातार दूसरी बार जीती ट्रॉफी

Karim Benzema wins Ballon D'or Title: रीयाल मैड्रिड के स्‍टार स्‍ट्राइकर करीम बेनजेमा ने पहली बार बेलोन डि ओर का खिताब जीता। 34 साल के करीम बेनजेमा पहली बार 1956 में दिए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वाले स्टेनली मैथ्यूज के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बेनजेमा चैंपियन्स लीग और स्पेनिश लीग दोनों में शीर्ष स्कोरर रहे।

करीम बेनजेमा

मुख्य बातें
  • करीम बेनजेमा ने बेलोन डि ओर का खिताब जीता
  • एलेक्सिया पुतेलास ने दूसरी बार महिलाओं की ट्रॉफी जीती
  • बेनजेमा ने सादियो माने और केविन डि ब्रून को पछाड़ा

पेरिस: रीयाल मैड्रिड के साथ पिछले सत्र में चैंपियन्स लीग और स्पेनिश लीग खिताब जीतने के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार फुटबॉलर करीम बेनजेमा ने पहली बार पुरुष वर्ग का बेलोन डि ओर खिताब जीता। स्पेन की एलेक्सिया पुतेलास ने बार्सीलोना की ओर से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोमवार को लगातार दूसरे साल महिलाओं की ट्रॉफी जीती।

संबंधित खबरें

पिछला सत्र मैड्रिड की ओर से बेनजेमा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। वह चैंपियन्स लीग और स्पेनिश लीग दोनों में शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने मैड्रिड के लिए 44 गोल दागे जिसमें से 15 गोल उन्होंने यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता चैंपियन्स लीग में किए। उन्होंने क्लब की ओर से सबसे अधिक गोल दागने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद राल गोंजालेज की बराबरी की। टीम की ओर से सबसे अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज है।

संबंधित खबरें

34 साल के बेनजेमा पहली बार 1956 में दिए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वाले स्टेनली मैथ्यूज के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बेनजेमा ने कहा, 'मेरे लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है। खिलाड़ी अब अधिक समय तक खेलते हैं और मेरे अंदर अब भी खेलने की इच्छा शक्ति है। इसी इच्छा शक्ति के कारण ही मैंने कभी हार नहीं मानी।' बेनजेमा ने इस पुरस्कार की दौड़ में सादियो माने और मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रून को पछाड़ा। माने पिछले सत्र में लीवरपूल की ओर से खेले थे लेकिन, इस सत्र के लिए बायर्न म्यूनिख के साथ जुड़े।

संबंधित खबरें
End Of Feed