ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले रोहन बोपन्ना को सम्मानित करेगी कर्नाटक सरकार

Rohan Bopanna: हाल ही में रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था। अब रोहन बोपन्ना के इस उपलब्धि के लिए कर्नाटक सरकार कैश प्राइज देगी।

Rohan Bopanna

रोहन बोपन्ना (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर इतिहास रचा है, उन्हें कर्नाटक सरकार सम्मानित करेगी। एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को रोहन बोपन्ना को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए इस स्टार टेनिस खिलाड़ी के लिए 50 लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

बोपन्ना को यहां सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनका परिवार भी उपस्थित था। सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रोहन बोपन्ना से मिलकर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीतने पर बधाई दी और उनके लिए 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की।’’

बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता था। वह किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे। उनसे पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ने यह उपलब्धि हासिल की थी। सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में यह कारनामा किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited