Swimming World Championships: 26 साल की महिला तैराक ने तोड़ा माइकल फेल्प्स का सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड
अमेरिका की 26 वर्षीय महिला तैराक कैटी लेकेडी ने तैराकी विश्व चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने का महान तैराक माइकल फेल्प्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कैटी लेडेकी( साभार Katie Ledecky Twitter)
फुकुओका: अमेरिका की कैटी लेडेकी (Katie ledecky) ने इतिहास की सबसे महान महिला तैराक के रूप में अपनी विरासत में इजाफा करते हुए शनिवार को विश्व तैराकी चैम्पियनशिप की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा जीतने के साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम किये। इस 26 साल की तैराक ने विश्व चैम्पियनशिप में एक ही स्पर्धा छह बार जीती जिससे वह ऐसा करने वाली पहली तैराक बन गयीं जो उनका 16वां व्यक्तिगत विश्व खिताब था। इसकी बदौलत वह माइकल फेल्प्स का विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहीं।
800 और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का जीता स्वर्ण
लेडेकी ने दबदबा बनाते हुए आठ मिनट 8.87 सेकेंड के समय से स्पर्धा जीती। उन्होंने मंगलवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीता था और साथ ही उन्होंने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता था। चीन की लि बिंगजी ने रजत और आस्ट्रेलिया की अरियाने टिटमस ने कांस्य पदक हासिल किया। माइकल फेल्प्स ने अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 15 व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीते थे।
ऐसा रहा है केटी का वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रदर्शन
कैटी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अबतक कुल 21 गोल्ड मेडल जीते हैं जिसमें से 16 व्यक्तिगत और 5 टीम स्पर्धा में आए हैं। उन्होंने साल 2013 में बार्सिलोना में तीन व्यक्तिगत और एक टीम सहित चार गोल्ड मेडल जीते थे। साल 2015 में रूस के कजान में उन्होंने 4 व्यक्तिगत और एक टीम स्पर्धा सहित कुल 5 गोल्ड जीते थे। साल 2017 में उनकी झोली ने तीन व्यक्तिगत और 2 टीम सहित कुल पांच पदक आए थे। 2019 में वो केवल एक स्वर्ण अपने नाम कर सकीं थीं। साल 2022 में बुडापेस्ट में कैटी ने तीन व्यक्तिगत और एक टीम स्पर्धा का गोल्ड जीता। इस बार जापान में उन्होंने दो गोल्ड मेडल के साथ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज से भी ज्यादा चुभेगी ये हार, युवराज सिंह ने किया खुलासा
भारतीय एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष बने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट
Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख
IND vs AUS: 'लग रहा था जंजीर से बंध गया हूं..' सिडनी की खतरनाक पिच पर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: 'और मजबूत होकर लौटेंगे..' ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यशस्वी ने डाला इमोशनल पोस्ट, ख्वाजा और वॉन ने किया रिएक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited