King Cup International 2024: किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहे भारत के लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैटमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में फ्रांस के युवा खिलाड़ी एलेक्स लैनियर को मात दी।

लक्ष्य सेन (साभार Lakshya Sen)

शेनझेन (चीन): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन में उभरते हुए फ्रांस के खिलाड़ी एलेक्स लैनियर को सीधे गेम में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

अल्मोड़ा के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने लैनियर को 21-17, 21-11 से हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सत्र में पुरस्कार के तौर पर लगभग 36 लाख रुपये हासिल किये। लक्ष्य इससे पहले सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व जूनियर चैंपियन चीन के हू झेआन से शनिवार को करीबी मुकाबले में 19-21, 19-21 से हार गए थे।

तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में लक्ष्य ने मजबूत शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त ले ली, लेकिन लैनियर ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया। लक्ष्य ने शानदार खेल से एक बार फिर बढ़त बनाते हुए स्कोर 18-15 कर लिया। उन्होंने इसके बाद तीन गेम पॉइंट हासिल किए। लैनियर ने शटल को कोर्ट से बाहर खेला जिससे पहला गेम लक्ष्य के नाम हो गया।

End Of Feed