King's Cup Semi-Final: सेमीफाइनल में ईराक के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारा भारत
सुनील छेत्री के बगैर खेल रही भारतीय फुटबॉल टीम को थाइलैंड में चल रहे किंग्स कप के सेमीफाइनल में ईराक की टीम के खिलाफ पेनल्टीशूटआउट में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय फुटबॉल टीम(साभार Indian Football Team)
चियांग मई (थाईलैंड): सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ईराक टीम को पहली हार हराने में नाकाम रही। उसे किंग्स कप में बृहस्पतिवार को पेनल्टी शूटआउट में पराजय झेलनी पड़ी। भारतीय टीम 79वें मिनट तक 2-1 से आगे थी जब रैफरी ने ईराक को पेनल्टी दी । ईराकी स्ट्राइकर ऐमेन गाधबान बाक्स में दो डिफेंडरों से भिड़ गए थे। यह पेनल्टी बन नहीं रही थी लेकिन ऐमेन ने इस पर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
पेनल्टीशूट आउट में भारत 5-4 से हारा
ईराक ने शूटआउटमें 5-4 से जीत दर्ज की। भारत के लिये ब्रेंडन फर्नांडिस स्कोर नहीं कर सके। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने पर मैच पेनल्टी शूट आउट में जायेगा क्योंकि अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं है। अपने बच्चे के जन्म के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे छेत्री के बिना भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 99वें और ईराक 70वें स्थान पर हैं।
आत्मघाती गोल ने दिलाई थी टीम इंडिया को बढ़त
महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई जिसे करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके उतारा। ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढ़त बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी। इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
KL Rahul ने बताया अपना प्लान, इस तरह भारतीय टी20 टीम में करेंगे वापसी
WI vs ENG 4th T20 LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला
AUS vs PAK 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तानके बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited