खराब प्रदर्शन से जूझ रहे केएल राहुल पहुंचे भगवान की शरण में, देखें वीडियो
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से अपने प्रदर्शन को लेकर जूझ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खिलाफ भी उनका बल्ला अभी तक पूरी तरह से शांत रहा है।
केएल राहुल मंदिर में पूजा करते हुए।
खराब प्रदर्शन से जूझ रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर के अंदर पूजा करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में राहुल मंदिर में पूजा करते हुए नजर आए। उनके पीछे उनकी पत्नी आथिया हाथ जोड़कर खड़ी दिखीं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक मार्च को खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। संबंधित खबरें
करीब दो घंटे तक मंदिर में रहे राहुल-आथिया पिछले महीने शादी के बंधन में बंधने के बाद केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती का दर्शन किए। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल और आथिया करीब दो घंटे तक मंदिर में रहे। इसके बाद वे मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा किए। इस दौरान वे आम लोगों की तरह लाइन में लगकर गर्भगृह तक पहुंचे थे।
दो मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए राहुल भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दो मुकाबले में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वे दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 33.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 38 रन बनाए हैं। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर 20 रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 72 गेंदों पर 20 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 41 गेंदों का सामना कर 17 रन और दूसरी पारी में तीन गेंदों पर महज एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited