होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

EXCLUSIVE Interview: फुटबॉल खेलने वाले प्रियांशु की बैडमिंटन ने बदली किस्मत और भारतीय खेल जगत को मिल गया नया स्टार

Priyanshu Rajawat EXCLUSIVE Interview: मध्यप्रदेश के 21 साल के प्रियांशु राजावत ने पिछले दिनों फ्रांस में खेले गए ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर चैम्पियन बने। वे इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। चैम्पियन बनने के बाद प्रियांशु रजावत ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने आगामी योजनाओं और संघर्षों के बारे में खुलकर बताएं।

priyanshu rajawatpriyanshu rajawatpriyanshu rajawat

प्रियांशु रजावत।

मुख्य बातें
  • पहले अपने सपने को छोड़, फिर घर तब जाकर मिला इस खिलाड़ी को असली मुकाम
  • ओरलियंस मास्टर्स के चैम्पियन प्रियांशु राजावत से एक्सक्लूसिव बातचीत
  • फुटबॉल छोड़कर आठ साल की उम्र में खेलना शुरू किया था बैडमिंटन

Priyanshu Rajawat EXCLUSIVE Interview: कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इसका जीता-जागता उदाहरण भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत हैं। उनको बचपन से ही फुटबॉल में करियर बनाने का सपना था, लेकिन छोटी उम्र में ही उन्होंने अपने सपने को छोड़ कर बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया। इसके बाद बैडमिंटन की प्रैक्टिस के लिए कम उम्र में ही घर छोड़ना पड़ा और मां-पिता के लाड़-प्यार से भी दूर रहना पड़ा। यही कारण है कि प्रियांशु कम उम्र में ही अपने से सीनियर खिलाड़ियों को मात देकर चैम्पियन बन रहे हैं।

मध्यप्रदेश के 21 साल के प्रियांशु राजावत ने पिछले दिनों फ्रांस में खेले गए ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर चैम्पियन बने। वे इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रियांशु ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को तीन गेम में शिकस्त दी थी। इस जीत की बदौलत प्रियांशु ने वर्ल्ड बैडमिंटन रैकिंग में 20 स्थानों की लंब छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आइए पेश है प्रियांशु राजावत से खास बातचीत के अंश...

प्र. आपके खेल करियर की शुरुआत कैसे हुई?

End Of Feed