रोनाल्डो और मेसी छूटे पीछे, ये खिलाड़ी बना दुनिया में सबसे पैसे कमाने वाला फुटबॉलर

फ्रांस के फॉरवर्ड काइलन एमबापे ने कमाई के मामले में साल 2022-23 में लायोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे धाकड़ खिलाड़िय़ों को पीछे छोड़ दिया है। 8 साल बाद ये धाकड़ खिलाड़ी रेस में किसी तीसरे खिलाड़ी से एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पिछड़े हैं।

Image Credit: AP

नई दिल्ली: दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ और महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के लियोनल मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की आठ साल से चल रही बादशाहत शनिवार को खत्म हो गई। इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़कर फ्रांस के काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) दुनिया के सबसे मंहगे फुटबॉल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक आठ साल में पहली बार कोई खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो से आगे निकलने में सफल हुआ है।
संबंधित खबरें

साल 2022-23 में कमाए 1060 करोड़ रुपये

पेरिस सेंट जर्मन(पीएसजी) क्लब की ओर से खेलने वाले 23 वर्षीय एमबापे ने साल 2022-23 में कुल 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर( 1060 करोड़ रुपये) की कमाई की है। फोर्ब्स की सालाना रैकिंग में कमाई का ये नया रिकॉर्ड है। इस सूची में दूसरे पायदान पर पीएसजी की ओर से खेलने वाले लियोनल मेसी हैं। मेसी ने साल 2022-23 में 120 मिलियन डॉलर(993 करोड़ रुपये) कमाए हैं। वहीं सूची में तीसरे पायदान पर मेनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर(828 करोड़ रुपये) साल 2022-23 में कमाए हैं।
संबंधित खबरें

टॉप 5 में पीएसजी के हैं तीन खिलाड़ी

फोर्ब्स की सूची में कमाई के मामले में इन तीन टॉप खिलाड़ियों के बाद चौथे पायदान पर पीएसजी के लिए खेलने वाले ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार हैं। नेमार की साल 2022-23 की आय 87 मिलियन अमेरिकी डॉलर( 720 करोड़ रुपये) रही है। वहीं लीवरपूल की ओर से खेलने वाले मिस्र के फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सलह( 53 मिलियन अमेरिकी डॉलर) यानी 439 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें पायदान पर हैं। टॉप फाइव में पीएसजी के लिए खेलने वाले तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed