फ्रांस के स्टार फुटबॉलर एमबापे के नाम एक और रिकॉर्ड, पीएसजी के लिए किया यह कारनामा

France Footballer Kylian Mbappe: फांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पीएसजी ने नैनटेस को 4-2 से हराया। इसके साथ ही उनकी टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

Kylian Mbappe.

किलियन एमबापे। (फोटो - पीएसजी के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

France Footballer Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे शनिवार को नैनटेस पर 4-2 की जीत के दौरान पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। एम्बाप्पे ने मैच के इंजरी समय (90+2 मिनट) में मुकाबले का आखिरी गोल किया, जो पीएसजी के लिए उनका 201वां गोल था। उन्होंने इसके साथ ही एडिसन कवानी के 200 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस जीत से पीएसजी की टीम ‘लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग)’ की टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

बहुत कुछ सीखा है यहां

एमबापे ने पीएसजी के लिए 247वां मैच खेलने के बाद कहा, ‘जब मैं यहां आया था तब काफी कम उम्र का खिलाड़ी था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं इतिहास बनाने के लिए खेलता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है। मैं इस टीम और फ्रांस के लिए यह करना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, लेकिन मैं यहां सामूहिक उपलब्धियों के लिए भी आया हूं।’

मेसी ने दिलाई टीम को बढ़त फीफा वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने मैच के 12वें मिनट में ही पीएसजी को बढ़त दिला दी थी। जौन हदजाम के गोल से टीम की बढ़त दोगुनी हो गई। लुडोविक ब्लास और इग्नाटियस गनागो ने सात मिनट के अंदर दो गोलकर मैच में नैनटेस की वापसी कर दी। दूसरे हाफ में डानिलो परेरा (60वां मिनट) के गोल से पीएससी ने मैच में एक बार फिर बढ़त बनाई और इंजरी समय में एमबापे ने गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अन्य मैच में लिली ने लेंस को 1-1 की बराबरी पर रोका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited