फ्रांस के स्टार फुटबॉलर एमबापे के नाम एक और रिकॉर्ड, पीएसजी के लिए किया यह कारनामा

France Footballer Kylian Mbappe: फांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पीएसजी ने नैनटेस को 4-2 से हराया। इसके साथ ही उनकी टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

किलियन एमबापे। (फोटो - पीएसजी के ट्विटर से)

France Footballer Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे शनिवार को नैनटेस पर 4-2 की जीत के दौरान पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। एम्बाप्पे ने मैच के इंजरी समय (90+2 मिनट) में मुकाबले का आखिरी गोल किया, जो पीएसजी के लिए उनका 201वां गोल था। उन्होंने इसके साथ ही एडिसन कवानी के 200 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस जीत से पीएसजी की टीम ‘लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग)’ की टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बहुत कुछ सीखा है यहां

एमबापे ने पीएसजी के लिए 247वां मैच खेलने के बाद कहा, ‘जब मैं यहां आया था तब काफी कम उम्र का खिलाड़ी था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैं इतिहास बनाने के लिए खेलता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है। मैं इस टीम और फ्रांस के लिए यह करना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, लेकिन मैं यहां सामूहिक उपलब्धियों के लिए भी आया हूं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed