हिल जाएगी दुनियाः 24 वर्षीय फुटबॉलर एमबाप्पे को इस क्लब ने ऑफर किए 33 करोड़ 20 लाख डॉलर

Kylian Mbappe Record Offer: सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने सोमवार को फ्रांस के स्ट्राइकर काइलियान एमबाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 30 करोड़ यूरो (33 करोड़ 20 लाख डॉलर) की पेशकश की। फ्रांस के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने खिलाड़ी के लिए पेशकश की पुष्टि की है।

Kylian Mbappe record Al Hilal offer

किलियन एमबाप्पे (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने सोमवार को फ्रांस के स्ट्राइकर काइलियान एमबाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 30 करोड़ यूरो (33 करोड़ 20 लाख डॉलर, तकरीबन 2716 करोड़ रुपये) की पेशकश की।

फ्रांस के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अपने खिलाड़ी के लिए पेशकश की पुष्टि की है और अल हिलाल को सीधे एमबाप्पे के साथ बातचीत करने की स्वीकृति दी है।

विश्व कप 2018 विजेता टीम के सदस्य एमबाप्पे का पीएसीजी के साथ अनुबंध विवाद चल रहा है क्योंकि उन्होंने अपने अनुबंध में 12 महीने के विस्तार का विकल्प नहीं लेने का फैसला किया है।

इस जगह उनकी योजना आगामी सत्र के अंत में ‘फ्री एजेंट’ बनने की है। उम्मीद है कि वह स्पेन के दिग्गज टीम रीयाल मैड्रिड से जुड़ेंगे। फ्रांस का क्लब नया अनुबंध नहीं होने की स्थिति में एमबाप्पे को छोड़ने को लेकर प्रतिबद्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited