कड़कड़ाती ठंड के बीच लद्दाख ने यह कारनामा कर अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

Ladakh half marathon: कड़कड़ाती ठंड के बीच लद्दाक में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। इस दौरान लद्दाक ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील पर हाफ मैराथन कराने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जमी हुई झील पर दौड़ते एथलीट। (फोटो- डिप्टी कमिश्नर लेह के ट्विटर से )

लेह/जम्मू। लद्दाख ने 13,862 फीट ऊंची पेंगोग झील में शून्य से कम तापमान में अपनी पहली 21 किलोमीटर दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन करके इतिहास रचा। इसे गिनीज विश्व रिकॉर्ड (Guinness world record) में दुनिया की सबसे ऊंची जमी झील पर हुई हाफ मैराथन के रूप में दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

बर्फ से जम जाती है खारे पानी की झील भारत और चीन की सीमा पर 700 वर्ग किलोमीटर में फैली पेंगोग झील का सर्दियों के दौरान तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक होता है, जिससे खारे पानी की झील बर्फ से जम जाती है। लेह जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने ‘पीटीआई’ को बताया कि चार घंटे तक चली मैराथन सोमवार को लुकुंग से शुरू हुई और मान गांव में समाप्त हुई। इसमें हिस्सा लेने वाले 75 धावकों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सुसे ने कहा, ‘पहली पेंगोग फ्रोजन लेक हाफ मैराथन अब आधिकारिक रूप से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है।’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed