Indonesia Open 2024: लक्ष्य सेन के हार के साथ इंडोनेशियाओपन में खत्म हुई भारतीय चुनौती
Indonesia Open 2024: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इंडोनेशिया ओपन में भारत का सफर खत्म हो गया है। उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हार मिली।
लक्ष्य सेन (साभार-BAI)
Indonesia Open 2024: भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन की पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां भारत की चुनौती समाप्त हो गई। दुनिया में 14वें नंबर के खिलाड़ी सेन एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 22-24, 18-21 से हार गये।
दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच मैचों में यह एंटोनसेन की तीसरी जीत है। सेन और एंटोनसेन के बीच पहले गेम में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला। डेनमार्क के खिलाड़ी ने 4-0 की बढ़त के साथ शुरूआत की लेकिन सेन ने वापसी करते हुए स्कोर 5-5 से बराबर किया और फिर 15-11 की बढ़त बना ली।
अब वापसी करने की बारी एंटोनसेन की थी। उन्होंने लगातार अंक जीतते हुए स्कोर को 16-16 से बराबर किया। दोनों खिलाड़ी 22 अंक तक लगभग बराबरी पर रहे लेकिन एंटोनसेन ने लगातार दो अंक बनाकर पहले गेम को 32 मिनट में जीत लिया।
दूसरे गेम में भी कड़ा संघर्ष जारी रहा और दोनों खिलाड़ी एक समय 18-18 की बराबरी पर थे। सेन की गलतियों का फायदा उठाकर डेनमार्क के खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक बनाये और मैच जीत लिया। सेमीफाइनल में एंटोनसेन का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
PAK vs WI 1st Test, लाइव स्कोर: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, मशूह और हरैरा ने की है शुरुआत
ICC Champions trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
Aaj ka Toss koun Jeeta PAK vs WI 1st Test: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
PAK vs WI 1st Test Pitch Report: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, विकटों की झड़ी लगाने वाला गेंदबाज हो सकता है बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited