ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में इन दो भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, लगातार गेम में दोनों जीते

All England Championship Lakshya Sen vs HS Prannoy: बर्मिंघम में खेले जा रहे ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले राउंड में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। लक्ष्य सेन और एसएच प्रणय ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में जगह बनाई।

लक्ष्य सेन। (फोटो - लक्ष्य सेन के ट्विटर से)

All England Championship Lakshya Sen vs HS Prannoy: भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने मंगलवार को यहां कड़े मुकाबलों में जीत के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन (All England Championship) टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई। लक्ष्य सेन ने पहले दौर के करीबी मुकाबले में चीनी ताइपे के पांचवें वरीय चाउ टिएन चेन को 48 मिनट में 21-18, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। अल्मोड़ा के 21 साल के लक्ष्य की दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है। इससे पहले दो मुकाबलों में उन्हें टिएन चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

संबंधित खबरें

प्रणय ने चीनी खिलाड़ी को हरायाटूर्नामेंट में इससे पहले दुनिया के नौवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने चीनी ताइपे के जू वेई वैंग को सीधे गेम में 49 मिनट में 21-19 22-20 से हराया। इस जीत के साथ वैंग के खिलाफ प्रणय का जीत-हार का रिकॉर्ड 5-3 हो गया। केरल के 30 साल के प्रणय अगले दौर में इंडोनेशिया के तीसरे वरीय एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ेंगे। लक्ष्य अगले दौर में एंडर्स एंटोनसन और रासमुस गेम्के के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलेंगे।

संबंधित खबरें

अच्छी लय में दिखे प्रणय

भारतीय बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी प्रणय अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अच्छी शुरुआत की और लगातार पांच अंक के साथ पहले गेम में ब्रेक तक 11-4 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे, जिससे वैंग ने स्कोर 11-14 कर दिया। प्रणय ने लगातार चार अंक के साथ स्कोर 18-12 किया। लेकिन वैंग ने भारतीय खिलाड़ी की कमजोरी का फायदा उठाकर स्कोर 16-19 किया। प्रणय ने इसके बाद लगातार दो शॉट बाहर मारे जिससे स्कोर 19-19 हो गया। प्रणय ने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ गेम प्वाइंट हासिल और फिर एक और स्मैश के साथ पहला गेम जीत लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed