BWF Ranking: लक्ष्य सेन का कमाल, करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचे

BWF Rankings, Lakshya Sen: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लगातार ऊंचाईयों को छूना जारी रखा है। अब वो ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग में पहुंच गए हैं। अल्मोड़ा के इस भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी ने इस सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई। उनके 25 टूर्नामेंट में 76,424 अंक हैं।

लक्ष्य सेन (Badminton Photo)

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन मंगलवार को दो पायदान आगे बढ़कर बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम विश्व रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए। अल्मोड़ा के इस खिलाड़ी ने इस सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई। उनके 25 टूर्नामेंट में 76,424 अंक हैं।

फ्रेंच ओपन चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी एक पायदान चढ़कर पुरुष युगल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर वापसी की।

भारतीय जोड़ी ने दो बीडब्ल्यूएफ विश्व खिताब -इंडिया ओपन सुपर 500 और फ्रेंच ओपन सुपर 750 जीते। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और विश्व चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने भारत की थॉमस कप की जीत में भी अहम भूमिका निभाई।

End Of Feed