Japan Open 2023: इस भारतीय शटलर का शानदार प्रदर्शन जारी, जापानी खिलाड़ी को लगातार दूसरी बार दी शिकस्त
Japan Open 2023: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बड़ा उलटफेर करते हुए जापान ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाड़ी को लगातार गेम में मात दी। दोनों खिलाड़ी तीसरी बार आमने-सामने हुए थे।
लक्ष्य सेन। (फोटो- बीएआई मीडिया के ट्विटर से)
Japan Open 2023: भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन का जापान ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। लक्ष्य सेन का जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वतनबे से सामना हुआ। इस मुकाबले में लक्ष्य सेन बड़ा उलटफेर करते हुए कोकी वतनबे को लगातार गेम में 21-15 और 21-19 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की दोनों खिलाड़ियों के बीच 47 मिनट तक एक-एक प्वॉइंट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
सात साल में तीसरी बार हुए आमने-सामने
भारत के लक्ष्य सेन और जापान के कोकी वतनबे सात साल में तीसरी बार आमने-सामने हुए। दोनों खिलाड़ी पहली बार एशिया जूनियर चैम्पियनशिप 2016 के मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भिड़े थे। इस मुकाबले में लक्ष्य सेन को लगातार गेम में हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 2016 में ही एशिया जूनियर चैम्पियनशिप 2016 के व्यक्तिगत इवेंट में उतरे थे और इस मुकाबले में लक्ष्य को लगातार गेम में जीत मिली थी।
तीन गेम में हारे सात्वित-चिराग
भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराट शेट्टी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी को ताइवान के ली यांग और ली यांग की जोड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीन गेम में 21-15, 23-25 और 21-16 से मात दी। दोनों खिलाड़ी चौथी आमने-सामने हुए। इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने दो बार, जबकि ताइवान की जोड़ी को सिर्फ एक बार जीत मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited